पानीपत में चोरों ने घर से नगदी व जेवर चुराए

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गांव बराना में एक मकान को चोरों ने अपना निशान बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। चोरों ने चोरी को उस समय अंजाम दिया, जब मकान मालिक खेतों में गया हुआ था। जब वह खेतों से वापस लौटा, तो देखा कि एक तोले सोने की चेन व 60 हजार रुपये गायब थे। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बंसी ने बताया कि वह गांव बराना का रहने वाला है। बुधवार को वह अपने खेतों पर गया हुआ था, जब वह खेत से घर आया, तो देखा कि अलमारी और कमरों का ताला टूटा हुआ था। अलमारी के सारे कपड़े बाहर कमरे में बिखरे हुए थे। जब उसने अपनी अलमारी चैक की तो अलमारी से 1 तोले की सोने की चेन, 60 हजार रुपए कैश व मोबाइल फोन गायब मिले।

बंसी ने चोरों का पता लगाने की कोशिश की, मगर चोर का कोई सुराग नहीं लगा, तो पुलिस को सूचना दी। बंसी को शक है कि चोर कोई नजदीकी ही हो सकता है। क्योंकि वह कुछ समय पहले ही घर को ताला लगाकर खेतों में गया था। शक है कि कोई न कोई उसके घर की रेकी कर रहा था। इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है, क्योंकि वह अक्सर एक ही समय पर खेतों में जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story