हरियाणा में चिराग योजना के तहत शामिल छात्रों के लिए फिर खुलेगा पोर्टल
चंडीगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा में चिराग योजना के तहत दाखिले से वंचित रह गए छात्रों को शिक्षा विभाग ने राहत दी। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने तय किया है कि योजना का चेकिंग पोर्टल दोबारा खोला जाएगा, ताकि पात्र छात्र अपने दस्तावेज अपलोड कर सकें। पोर्टल 23 से 30 जनवरी तक खुला रहेगा। इस दौरान छात्र अपनी मार्कशीट और अन्य जरूरी कागजात अपलोड कर पाएंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 10वीं कक्षा के परिणाम देर से घोषित हुए थे। दाखिले की समय-सीमा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक थी, जबकि 10वीं का रिजल्ट 15 जून 2025 को आया। इसी कारण कई पात्र छात्र चिराग योजना के तहत समय पर दाखिला नहीं ले सके। ऐसे छात्र जिन्होंने 15 जुलाई 2025 तक 11वीं में दाखिला ले लिया, लेकिन योजना के तहत उनका डेटा अपलोड नहीं हो पाया, उन्हें अब मौका दिया जाएगा।
ये छात्र पोर्टल खुलने के दौरान अपनी जानकारी और दस्तावेज जमा कर सकेंगे। निदेशालय ने यह भी बताया कि 276 निजी स्कूलों को कुछ कक्षाओं के लिए अपात्र पाया गया है। कारण यह है कि इन स्कूलों ने अपनी मान्यता से जुड़े पूरे दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड नहीं किए। कई स्कूल सीनियर सेकेंडरी तक मान्यता प्राप्त होने के बावजूद केवल सेकेंडरी स्तर के दस्तावेज ही अपलोड कर रहे थे। ऐसे स्कूलों को अब अपने पूरे और सही दस्तावेज जमा करने होंगे। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों के निजी स्कूलों से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि पोर्टल खुलने के दौरान सभी लंबित दस्तावेज और छात्र विवरण अपलोड हो जाएं। विभाग ने आदेश में सख्त अनुपालन पर जोर दिया है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

