सोनीपत: बच्चों का हुनर निखारने का मंच है बाल महोत्सव: निखिल मदान

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बच्चों का हुनर निखारने का मंच है बाल महोत्सव: निखिल मदान


- बच्चों ने सांस्कृतिक मंच पर बिखरे भारतीय कला एवं संस्कृति

के विविध रंग

सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में बाल भवन में आयोजित

किए जा रहे बाल महोत्व-2024 के पांचवें दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक निखिल मदान

ने करने बाद कहा कि हर बच्चे में टैलेंट है। लेकिन झिझक के कारण बच्चों का टैलेंट बाहर

नहीं आ पाता। बाल महोत्सव बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा व हुनर को निखारने के लिए मंच

प्रदान करता है।

बाल महोत्सव में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री

मनोहर लाल के निजी सचिव राहुल शर्मा ने सांस्कृति कार्यक्रमों में भाग ले रहे बच्चों

को प्रोत्साहित करते हुए उनके जलपान के लिए 5100 रूपये नकद राशि परिषद को प्रदान की।

जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि महोत्सव के पांचवे दिन आयोजित देशक्ति समूह गायन,

एकल नृत्य, एकल क्लासिकल नृत्य, भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता तथा अंग्रेजी

हस्तलेखन प्रतियोगिता में 350 बच्चों ने भाग लेकर सांस्कृतिक मंच पर भारतीय कला एवं

संस्कृति के विविध रंग बिखेरे। इस दौरान निर्णायक मंडल सदस्यों में दीक्षित, सीमा,

शैलजा, अनीता, मोनिका दहिया, सविता, सुनील संत, सुमन मंजू, सुनिता, निकेंदर, रीना,

राहुल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच सचालंन शिक्षा विभाग से एपीसी अत्तर सिंह व

पूनम द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story