हिसार: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने पेश किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंत्री डा. बनवारी लाल ने किया उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित
हिसार, 26 जनवरी (हि.स.)। शुक्रवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह महाबीर स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, भव्य परेड का प्रदर्शन किया गया तथा सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशीला भवन की छात्राओं ने हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया, जो प्रथम स्थान पर रहा। श्रवण एवं वाणी दिव्यांग स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर व सैंट निश्चल स्कूल के बच्चों की टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।
भव्य परेड़ का प्रदर्शन
समारोह के दौरान भव्य परेड़ का प्रदर्शन भी किया गया। परेड़ में जिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी ब्वॉयज सीनियर की टुकड़ी ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजपुल के स्काउट की टुकड़ी ने तृतीय स्थान हासिल किया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। रेडक्रॉस विभाग की झांकी प्रथम स्थान पर रही।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें एसआई सुरेंद्र तथा मनोज कुमार, एएसआई रविंद्र तथा सत्यवान, रक्तदाता चरण सिंह सैनी, भीख नहीं किताब दो नहीं संस्था से कुमारी अनू चीनिया, डाॅ. शिल्पा कंबोज, डॉ. मुकेश कुमार आर्य, बलजीत सिंह, डॉ. राजेश कुमार, मुकेश बंसल, विनोद कुमार, संदीप कुमार, आशीष, सुरेंद्र तथा अमन को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त गीता भारती, उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, एसीयूटी अर्पित सांगल, एएसपी प्रतीक गहलोत, एचएसएएमबी के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर विकास यादव, जिला परिषद के सीईओ अश्वीर नैन, एसडीएम जयवीर यादव, सीटीएम राजेश खोथ, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व शहर के गणमान्य नागरिक और स्कूली विद्यार्थी भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।