झज्जर: उद्योगपतियों ने की बहादुरगढ़ में नया परिवहन केंद्र स्थापित करने की मांग

झज्जर: उद्योगपतियों ने की बहादुरगढ़ में नया परिवहन केंद्र स्थापित करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: उद्योगपतियों ने की बहादुरगढ़ में नया परिवहन केंद्र स्थापित करने की मांग


झज्जर, 8 मई (हि.स.)। राज्य के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुशील सारवान ने बुधवार को बहादुरगढ़ में जिला के उद्यमियों की समस्याएं सुनीं। समाधान के लिए यथासंभव का आश्वासन दिया। उद्यमियों ने माल के ढुलान को सरल व किफायती बनाने के लिए बहादुरगढ़ में परिवहन केंद्र स्थापित करने की मांग की।

बीसीसीआई व फुटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुशील सारवान के साथ बैठक की। बैठक में उद्योगों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बहादुरगढ़ में नए परिवहन केंद्र की स्थापना करने का मुद्दा विशेष रूप से उठा। इस व्यवस्था से बहादुरगढ़ से अन्य राज्यों तक सामान के सीधे ढुलान को सुविधाजनक बनाया जा सकता है। माल को इधर से उधर ले जाने के लिए आपको दिल्ली ले जाने-लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एमआइई की फ्री होल्ड प्रॉपर्टीज को लेकर भी बैठक में बातचीत हुई। इस पर खुल्लर ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने अगले महीने के भीतर अंतिम समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरिंदर छिकारा ने बताया कि एमआइई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत उद्योगों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया।खुल्लर और सारवान ने एमआइई के पुराने उद्योग क्षेत्र का तेजी से पुनरोद्धार करवाने का भरोसा दिया। पानी के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को सुधारने का आश्वासन भी दिया। बैठक में बीसीसीआई और फुटवियर पार्क एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जग्गा, पवन जैन, संजय, विनोद, सुजय छिकारा व सिद्धार्थ दुबे भी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story