हिसार: पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के आवास व कार्यालय का होगा घेराव : सतबीर सुरलिया

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के आवास व कार्यालय का होगा घेराव : सतबीर सुरलिया


ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की बैठक का आयोजन

हिसार, 10 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के आवास व कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है। संगठन का आरोप है कि उनकी मांगे लंबे समय से लटकाई जा रही है। इस संबंध में संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को जिला प्रधान सतबीर सुरलिया की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव राजेश नलवा के संचालन में हुई बैठक में कर्मचारियों की मांगों बारे विचार विमर्श किया गया।

आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सतबीर सुरलिया व जिला सचिव राजेश नलवा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की हठधर्मिता, तानाशाही व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन ने आगामी आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के आवास व कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

जिला सचिव राजेश नलवा ने बताया कि यूनियन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत 25 जुलाई को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री डा. बनवारी लाल के बावल स्थित कार्यालय व आवास का घेराव किया जाएगा। 6 अगस्त को सिंचाई विभाग के मंत्री अभय सिंह यादव के नारनौल कार्यालय व आवास का घेराव किया जाएगा तथा 22 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कैंप कार्यालय नारायणगढ़ का घेराव किया जाएगा। बैठक में शहरी ब्रांच चेयरमैन मनीराम निनानिया, शहरी ब्रांच प्रधान सुरेश डाबला, सचिव इंद्राज फौजी, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश नागर, ग्रामीण ब्रांच प्रधान सुशील खुंडिया, सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश झाझडिय़ा, वरिष्ठ उपप्रधान राजेंद्र खारडिय़ा, ईश्वर डाबला व अमित यादव आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story