अब हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी के नाम से जाना जाएगा : नायब सैनी

WhatsApp Channel Join Now
अब हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवेलपमेंट अथॉरिटी के नाम से जाना जाएगा : नायब सैनी


मुख्यमंत्री ने अग्रोहा में कार्यक्रम में की शिरकत, अग्रोहा के विकास के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा की दुनिया के हवाई नक्शे पर बनेगी एक अलग पहचान

हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्रोहा के विकास को गति प्रदान करने के लिए हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में अग्रोहा को शामिल करने की घोषणा की है। अब हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के नाम से जाना जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को जिले के अग्रोहा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम की महिमा जन-जन को बताने के लिए और महाराजा अग्रसेन के समता, ममता, सहयोग, लोकतंत्र, सद्भाव, भाइचारे, अहिंसा और प्रेम का संदेश फैलाने के लिए तीन अगस्त से चंडीगढ़ से चली यात्रा प्रदेशभर से गुजरकर आज यहां पहुंची है। यह गौरव की बात है कि महाराजा अग्रसेन ने अग्रोहा की इसी पावन धरा को अपनी राजधानी बनाया था। इस महान शक्ति पीठ के साथ विश्वभर में फैले अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गों की श्रद्धा एवं भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि हमने हिसार में बन रहे हवाई अड्डे का नाम भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है। इस हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा की दुनिया के हवाई नक्शे पर एक अलग पहचान बनी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से 7200 एकड़ भूमि पर बड़ा हवाई अड्डा बन रहा है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। अगले 7 से 10 दिनों के अंदर हवाई अड्डे को लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा और इसके बाद 10 दिनों के अंदर ही इस हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण भी दे दिया गया है, उम्मीद है इसी महीने हवाई अड्डे का उद्घाटन हो जाएगा।

परिवहन मंत्री असीम गोयल ने घोषणा की कि प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय से अग्रोहा के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी ताकि लोगों को इस पवित्र स्थल का अवलोकन करने का अवसर प्रदान हो। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने ऐच्छिक कोष से अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल को 21 लाख रुपये तथा कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता तथा राज्य मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने भी 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, रामशरण गर्ग, गौतम सरदाना, गोपाल गर्ग, सीपी गोयल, अनिल सैनी मानी सहित अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story