उपमंडल हथीन में 4 मई को मुख्यमंत्री नायाब सैनी रैली करेंगे : चरण सिंह तेवतिया
पलवल, 1 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी पलवल कार्यालय पर बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए कोर कमेटी की मींटिग हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने की। उनके साथ मंच पर विधायक प्रवीण डागर,विधायक दीपक मंगला,होडल विधायक जगदीश नायर तथा सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिधूड़ी रहे। मंच संचालन जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित ने किया।
जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए हथीन में 4 मई को मुख्यमंत्री नायाब सैनी की रैली के लिए कार्यकर्ताओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस समय के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे पांच साल काम करता है उसको भुनाने का समय आ गया है। आने वाली 25 मई की तारीख तक हमे अपने काम करने की रफ्तार को बहुत तेज करना है ताकि परीक्षा की तैयारी का फल उसके परिणाम में दिखे। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भाजपा अपने उम्मीदवार बहुत पहले घोषित करके पहले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त ले चुकी। कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा अब हुई। उससे पहले फरीदाबाद लोकसभा की 9 में से 8 विधानसभाओं पर मुख्यमंत्री जी की भाजपा प्रत्याशी के साथ उनके पक्ष में बड़ी बड़ी रैली हो चुकी है।
विधायक प्रवीण डागर ने कार्यकर्ताओं को आने वाली 4 मई को मुख्यमंत्री नायाब सैनी की हथीन में होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया एवं कार्यकर्ताओं से रैली को संख्या एवमं व्यव्स्था की दृष्टि से सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामरतन, राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा गौरव गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ममता चौहान,हरेंद्र पाल राणा,लोकसभा विस्तारक कर्मवीर यादव,भूपराम पाठक,जिला महामंत्री सतीश बैंसला , वीरपाल दीक्षित,अजीत चेयरमैन जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज रावत,पूर्व जिला महामंत्री राजेंद्र बैंसला, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भड़ाना,अजय डागर, रश्मि सहरावत,जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह,परमिंदर सैन आदि कार्यकर्ता रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।