हिसार : भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी


मुख्यमंत्री नायब सैनी होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को हिसार आएंगे। वे यहां के सेक्टर 1-4 में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

भाजपा लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 10 बजे सेक्टर 1-4 में होगा। भाजपा जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे वहीं राष्ट्रीय कामगार संघ हरियाणा के अध्यक्ष जंगबहादुर यादव मुख्य वक्ता होंगे।

इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, रोहताश जांगड़ा एवं जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी जवाहर सैनी के अलावा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, महासचिव आशीष जोशी, राजेन्द्र सपड़ा, प्रवीन पोपली, प्रवीण सैनी, कार्यालय सचिव रविन्द्र रॉकी, जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया व मदनलाल सैनी सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story