हिसार से पड़ोसी राज्यों के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें : नायब सैनी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार से पड़ोसी राज्यों के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें : नायब सैनी


हिसार से पड़ोसी राज्यों के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें : नायब सैनी


हमने विधानसभा चुनाव में जनता से किए वादे पूरे किए

हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि

हरियाणा का पहला एयरपोर्ट प्रधानमंत्री ने जनता को समर्पित कर दिया है। फिलहाल कुछ

उड़ाने शुरू हुई है लेकिन दूसरे राज्यों के लिए शीघ्र ही उड़ानें शुरू होंगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को हिसार एयरपोर्ट के शुभारंभ अवसर पर समारोह

को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा आना व ​हरियाणा को

हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देना हमारे लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इस

अवसर पर बताया कि फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के

लिए उड़ानें शुरू होंगी। इससे दूसरे राज्यों को भी लाभ मिलेगा। एयरपोर्ट से हर साल

21 लाख यात्री दूसरे राज्यों में सफर कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने चुनाव में लाडो लक्ष्मी योजना का

वादा किया था, हमने पहले ही बजट में इस योजना को शुरू करने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये

का बजट में प्रावधान कर दिया। हमने हरियाणा के लोगों से वायदा किया था कि तीसरी बार

सरकार बनने पर हिसार में जल्द ही एयरपोर्ट की सौगात देंगे, ये वादा आपने पूरा कर दिया

है।

मुख्यममंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह वही हिसार है, जहां की मिट्‌टी ने

हमेशा देश के लिए कुर्बानी दी है। यहां की राखी गढ़ी हमें हमारी प्राचीन सभ्यता की गौरव

गाथा सुनाती है। आपके आशीर्वाद से अब हमारे खेतों में केवल फसलें ही नहीं, उम्मीदें

भी लहराती हैं। उन्होंने कहा कि आज 14 अप्रैल का ऐतिहासिक दिन है। आज भीमराव अंबेडकर

की जयंती पर आपके द्वारा हिसार में पहला एयरपोर्ट का शुभारंभ हो रहा है। आज से हिसार

से अयोध्या जाकर सीधे राम लला के दर्शन कर सकेंगे। ये एक हवाई सेवा नहीं, ये हमारी

आस्था को जोड़ने वाली अनमोल कड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub