हिसार: मुख्यमंत्री की घोषणा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में बड़ा कदम : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार: मुख्यमंत्री की घोषणा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में बड़ा कदम : कैप्टन भूपेन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: मुख्यमंत्री की घोषणा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में बड़ा कदम : कैप्टन भूपेन्द्र


भाजपा पदाधिकारियों ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणाओं का स्वागत

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने निजी व सरकारी कॉलेजों में लड़कियों की शिक्षा फ्री करने की बात कही है। पार्टी ने इसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

पार्टी जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि आज तक ऐसी बड़ी घोषणा किसी मुख्यमंत्री ने नहीं की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत में ऐसी बड़ी घोषणा की है, जिससे प्रदेशवासी खुश है। उनकी इस घोषणा से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति मिलेगी और प्रदेश की बेटियां पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी होगी।

मुख्यमंत्री की घोषणा का जिक्र करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने बताया कि एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय तक के परिवार की लड़कियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा फ्री होगी और जो फीस होगी वो सरकार वहन करेगी। इसके अलावा एक लाख 80 हजार से तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा की आधी फ़ीस सरकार देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story