यमुनानगर: मुख्यमंत्री प्रदेश की उन्नति के लिए दिन-रात प्रयासरत:कंवर पाल
--स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सुनी जन समस्याएं
यमुनानगर, 1 फरवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गुरुवार को अपने जगाधरी निवास स्थान पर जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला के विभिन्न गांवों और शहर से आए लोगों की समस्याएं को सुनकर उनका समाधान किया। जगाधरी शहर व ग्राम पंचायतों एवं गांवों के लोगों द्वारा मंत्री के सामने जो समस्याएं रखी गई। अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और कुछ समस्याओं के निपटान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मंत्री ने दिशा निर्देश दिए।
मंत्री कंवर पाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दूरगामी सोच रखते हैं कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो, इसी सोच को लेकर वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों चाहे वह कमेरा वर्ग हो, किसान वर्ग हो इत्यादि सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाओं का लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने अपने 9 वर्ष के शासनकाल के दौरान प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। प्रदेश के हर कोने-कोने में किसी न किसी रूप में विकास कार्य होते नजर आऐंगे और किसी भी क्षेत्र के साथ किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।