फतेहाबाद: सीएम ने गांव डूल्ट में किया प्रदेशभर की 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन

फतेहाबाद: सीएम ने गांव डूल्ट में किया प्रदेशभर की 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सीएम ने गांव डूल्ट में किया प्रदेशभर की 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन


फतेहाबाद: सीएम ने गांव डूल्ट में किया प्रदेशभर की 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन


फतेहाबाद: सीएम ने गांव डूल्ट में किया प्रदेशभर की 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन


सीएम ने कहा : प्रदेश में भूजल रिचार्जिंग के लिए 1000 और रिचार्ज-वेल किए जाएंगे स्थापित

फतेहाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के नागरिकों का आह्वान किया कि वे पानी का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं। पानी बेशकीमती है, इसलिए उपलब्ध पानी का उपयोग कर उसे पुन: उपयोग करने की आदत बनायें। मुख्यमंत्री बुधवार को जिला फतेहाबाद के गांव डूल्ट में प्रदेशभर के 60 अमृत प्लस सरोवरों का उद्घाटन करने उपरांत जनता को संबोधित कर रहे थे।

उद्घाटन किए गए 60 अमृत सरोवरों में जिला फतेहाबाद के 31 अमृत सरोवर हैं। मुख्यमंत्री ने गांव डूल्ट में अमृत प्लस तालाब व डिजिटल लाइब्रेरी का भी अवलोकन कर जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तालाबों की कायाकल्प करने के लिए वर्ष 2022 में अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के तहत हरियाणा में 1 मई, 2022 से हर जिले में 75 तालाब के अनुसार कुल 1650 तालाबों का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। राज्य सरकार व स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा 2078 अमृत सरोवर बनाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 1 माह में 200 और अमृत सरोवर बनाए जाएंगे।

तालाबों के कायाकल्प के लिए बनाया हरियाणा तालाब प्राधिकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तालाबों के कायाकल्प के उद्देश्य से सरकार ने हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया है और प्राधिकरण को प्रदेश में उपलब्ध तालाबों का सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सर्वे के अनुसार प्रदेश में 19649 तालाब पाए गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 18 हजार तालाब तथा शहरों में 900 तालाब शामिल हैं। इन तालाबों में लगभग 11000 प्रदूषित तालाब हैं, इनके कायाकल्प के लिए कार्य किया जा रहा है।

जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्राकृतिक खेती

उन्होंने किसानों से अपील की कि जल संरक्षण व जलभराव की समस्या से बचने के लिए धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करें। इसके लिए सरकार ने मेरा पानी मेरी विरासत योजना चलाई है, जिसके तहत धान की खेती छोडऩे वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अब तक 174000 एकड़ जमीन पर किसानों ने धान लगाना छोड़ दिया है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भूजल रिचार्जिंग पर फोकस करते हुए प्रदेश में 1000 रिचार्ज-वेल बनाये जा चुके हैं। अगले वर्ष के लिए भी 1000 रिचार्ज-वेल बनाने का लक्ष्य रखा है। इन वेल के बनने से हर वर्ष लगभग 8000 एकड़ अतिरिक्त जमीन पर सिंचाई संभव हो सकेगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देेवेन्द्र बबली, सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक दुड़ाराम, डीसी अजय सिंह तोमर, एसपी आस्था मोदी, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, एसडीएम राजेश कुमार, चीफ इंजीनियर यशवीर पवार, हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन प्रभाकर कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story