हिसार: सामाजिक सुरक्षा पैंशन तीन हजार करके मुख्यमंत्री ने किया घोषणापत्र का वादा पूरा: रणबीर गंगवा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सामाजिक सुरक्षा पैंशन तीन हजार करके मुख्यमंत्री ने किया घोषणापत्र का वादा पूरा: रणबीर गंगवा


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के हिसार पहुंचने पर जगह-जगह होगा भव्य स्वागत, टीमें तैयार

हिसार, 3 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन तीन हजार रुपये प्रतिमाह करके भारतीय जनता पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में किया वादा पूरा किया है। इससे प्रदेश के लाखों लाभपात्रों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी 4 नवम्बर को हिसार आएंगे और इस दौरान उनका जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। वे शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने का वादा था, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा कर दिया है। यही नहीं, भाजपा सरकार चरणबद्ध ढंग से अपना एक-एक वादा करके जनता को राहत दे रही है। उन्होंने कहा कि करनाल में हुए अंत्योदय सम्मेलन में देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे और उनकी उपस्थिति में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता के हित में अनेक कल्याणकारी घोषणाएं की है, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विभिन्न स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करके जनता की समस्याएं जान रहे हैं और उनका निदान कर रहे हैं। इसी तरह सरकार के मंत्री व विधायक भी जन संवाद करने जनता के बीच जा रहे हैं क्योंकि प्रजातंत्र में जनता ही सर्वोपरि है।

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी 4 नवम्बर को हिसार पहुंच रहे हैं। वे जींद से नारनौंद, हांसी होते हुए हिसार आएंगे और इस दौरान रास्ते में उनका जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। उन्होंने बताया कि संगठन की ड्यूटी के अनुसार मंडल के पदाधिकारी अपने-अपने मंडल में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। मुख्य समारोह जिला भाजपा कार्यालय में होगा, जिसमें जिले की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल केरों, आईटी प्रमुख रविंद्र रॉकी, नरेश नैन, अशोक मित्तल सहित अन्य अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story