फतेहाबाद: सीएम उडऩदस्ते के छापे में भारी मात्रा में दूध की क्रीम व घी खराब मिला
अधिकारियों की मौजूदगी में डेयरी संचालक ने गंदे नाले में डालकर नष्ट किया
फतेहाबाद, 8 नवम्बर (हि.स.)। त्योहारी सीजन में मिठाइयों की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में मिलावट के मामले भी बढ़ रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति विभाग के सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह के साथ मिलकर दूध की डेयरी और दूध के प्रोडेक्ट बनाने वाली फर्म पर छापा मारा। इस दौरान वहां भारी मात्रा में दूध की क्रीम और घी खराब हुई मिली, जिसे डेयरी संचालक की सहमति के बाद नष्ट कर दिया गया।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम के द्वारा शहर में छापे मारने की सूचना तेजी से शहर में फैल गई, इसलिए कई अन्य डेयरी संचालक अपने-अपने ठिकानों पर तालाबंदी करके गायब हो गए, वहीं मिठाईयों के दुकानदारों में भी खलबली और दहशत देखी गई। इस दौरान एक डेयरी में दूध, क्रीम और घी के तीन सैंपल लिए गए। सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि एएसआई साधुराम व खाद्य आपूर्ति अधिकारी आजाद सिंह के साथ मिलकर नेहरू पार्क के पास वार्ड नंबर 8 में राकेश कुमार पुत्र रमेश कुमार के निवास पर चल रही डेयरी पर छापा मारा गया। दूध की डेयरी में 250 किलोग्राम घी, 100 किलोग्राम दूध क्रीम और 300 किलोग्राम दूध मौके पर बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त 160 किलोग्राम दूध क्रीम व 30 किलोग्राम घी खराब हालत में मिला, जिसको डेयरी के संचालक राकेश कुमार की सहमति के बाद गंदे नाले में डालकर नष्ट कर दिया।
परोक्त दूध क्रीम व घी उपयोग किए जाने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक था। उन्होंने बताया कि डेयरी से दूध, घी तथा दूध की क्रीम के अलग-अलग तीन सैंपल लिए हैं और सभी सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन में दूध प्रोडक्ट्स में बड़े स्तर पर मिलावट के मामले सामने आते हैं, इसलिए गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों पर सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।