हिसार: बेरोजगार,महिलाएं व किसान मधुमक्खी पालन को रोजगार के रूप में अपनाएं :मंडल
हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मधुक्रांति परियोजना के तहत मधुमक्खी पालन पर कीट विज्ञान विभाग में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण एचएयू एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच हुए अनुबंध के तहत दिया गया।
विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बुधवार को कहा कि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हरियाणा के भूमिहीन बेरोजगार, अशिक्षित ग्रामीण पुरुष व महिला किसानों में मधुमक्खी पालन के प्रति रुचि पैदा करने के साथ-साथ छोटी मधुमक्खी पालन की इकाइयां स्थापित करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेरोजगार, अशिक्षित और कमजोत वाले किसान मधुमक्खी पालन को रोजगार के रूप में अपना कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मधुमक्खी पालन को खासकर महिलाओं में लोकप्रिय बनाकर उनके लिए स्वरोजगार स्थापित करना है।
कीट विज्ञान विभाग की अध्यक्ष व परियोजना अधिकारी डॉक्टर सुनीता यादव ने बताया कि प्रशिक्षकों को मधुमक्खी पालन इकाई की स्थापना के लिए नि:शुल्क मधुमक्खी बक्से एवं आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र की देखरेख में प्रशिक्षुओं को उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के बारे में भी मदद की जाएगी। कृषि विज्ञान केन्द्र, करनाल के वरिष्ठ संयोजक डॉ. महा सिंह जागलान ने करनाल जिले के विभिन्न गांवों से इस प्रशिक्षण के लिए 30 प्रतिभागियों का चयन किया।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि हरियाणा में मधुमक्खी पालन में रोजगार के बेहतरीन अवसर हैं। विश्वविद्यालय किसानों से सीधे तौर पर जुड़कर उनके उत्थान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महिला कृषक मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को अपनाकर संतुलित आहार में पोषण तत्व सहित अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
इस अवसर पर इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक विपिन कुमार, प्रबंधक नीतीश कुमार सिंह प्रशिक्षण कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह यादव डॉक्टर मनोज कुमार व हरीश कुमार भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।