हिसार : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूर्ण हुआ छठ महोत्सव
हिसार, 20 नवंबर (हि.स.)। पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वाधान में सोमवार सुबह चार बजे हजारों लोगों ने मिलगेट स्थित जिंदल सरोवर में पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही छठ महोत्सव का समापन हो गया।
समिति के महासचिव मुरलीधर पांडेय व कोषाध्यक्ष व आचार्य शिवपूजन मिश्र ने बताया कि उपस्थित लोगों ने सरोवर में खड़े होकर सूर्य भगवान की आराधना की व छठ मैय्या के भैरवी राग में गीत गाए। सूर्य देव के दर्शन होते ही व्रती लोगों ने अध्र्य देना प्रारंभ किया। आचार्य शिवपूजन मिश्र, चित्रकूट से पधारे आचार्य सुरेश कुमार मिश्र, आचार्य भगवानानंद पाण्डेय अयोध्या, पं. राघवाचार्य वृंदावन, ओमप्रकाश तिवारी प्रयागराज, राकेश मिश्र कांशी ने ने वैदिक मंत्रों द्वारा विधि-विधान से दूध एवं गंगाजल से अर्घ्य दिलवाया।
अर्घ्य के बाद व्रतियों ने सूर्य मंत्र से हवन किया गया तथा 11 हजार ज्योतों से आरती की गई। इस अवसर पर पर्वतारोही अनिता कुण्डू अतिथि के रुप में उपस्थित हुई। समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया। अनिता कुण्डू ने पूजा-अर्चना की व आरती में भाग लिया। याद रहे कल सायं अस्ताचल गामी सूर्य के अध्र्य के समय 11 लाख ज्योतों से छठी मैय्या की आरती की गई थी। आचार्य शिवपूजन मिश्र व महासचिव मुरलीधर पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए छठ की प्रकृति से तुलना की व बताया कि सूर्य सबके देवता हैं और प्रत्यक्ष दर्शन देने वाले हैं। छठ व्रत करने से चमत्कारिक फल मिलते हैं। उन्होंने इस सम्बंध में प्रामाणिक उदाहरण भी बताए।
समिति के प्रेस सचिव रविन्द्र सिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान विनोद साहनी, कानूनी सलाहकार अर्चना पाण्डेय, विजय कौशिक, अनूप पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, डॉ. शंकर भारद्वाज, अंगद भारद्वाज, तारकेश्वर मिश्र, हरीश चंद तिवारी, दिनेश पाण्डेय, डॉ. शंकर, रामगिरी, मुक्तार गिरी, मुखलाल, भिखी आदि भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचाचर/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।