पदक विजेता महिला पहलवान का किया गया अभिनंदन
-कुश्ती में फिर चमकी छारा की लाडली बेटी
झज्जर, 9 दिसंबर (हि.स.)। गत 4 से 5 दिसंबर तक चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में संपन्न हुई ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी रैसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली गांव छारा निवासी पहलवान प्रियंका पुत्री जस्सू पहलवान का शनिवार को गांव में लोगों ने अभिनंदन किया।
गांव छारा की महिला पहलवान प्रियंका की जीत पर कुश्ती प्रेमियों ने खुशी जताई। सांपला से आए प्रसिद्ध संत कालीदास महाराज ने भी बेटी को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पंचायत समिति सदस्य आर्य प्रमोद छारा ने प्रियंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बेटियों को इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गांव का जो भी बेटा या बेटी बड़ी प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर लाएगा या शिक्षा के क्षेत्र में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान परआएगा उसको ग्राम पंचायत छारा सम्मानित करेगी
प्रियंका ने अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती चैंपियनशिप ने पंजाब के तलवंडी की काजल को हराकर रजत पदक अपने नाम किया है। शनिवार को हुए अभिनंदन समारोह के संचालक पंचायत समिति बहादुरगढ़ के सदस्य आर्य प्रमोद ने बताया पहलवानों के गांव छारा की निवासी प्रियंका ने कोच स्वर्गीय रामे पहलवान से कुश्ती के दाव पेंच सीखे। कोच राम पहलवान भी अपने समय के जाने-माने पहलवान रहे हैं। गांव में रामे पहलवान का अखाड़ा चलता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।