फतेहाबाद : विधायक से मिला कैमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
फतेहाबाद, 6 नवंबर (हि.स.)। कैमिस्ट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जोनल प्रधान अनिल अरोड़ा की नेतृत्व में विधायक दुड़ाराम से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कैमिस्ट्स की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी विधायक को सौंपा।
ज्ञापन में कैमिस्ट्स ने मांग की कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अनुसार जो कार्रवाई होती है, उसमें पुलिस का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि साथी ऐप में पुलिस को भी एक्सेस दे दिया है। जब पूरे देश में यह ऐप लागू हो, तभी उन्हें साथी ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाए। उन्होंने बताया कि साथी ऐप पर मरीज को दवा देते समय अधिक समय बर्बाद होगा, क्योंकि एक मरीज की ही फॉरमेलिटी पूरी करते समय 15 से 20 मिनट लगना तय है। ऐसे में न केवल दुकानदार बल्कि मरीज को भी परेशानी होगी। यदि सरकार को एनआरएक्स दवा या अन्य किसी दवा की बिक्री पर कुछ संशय है तो उनको बैन करे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।