यमुनानगर: 1 लाख 35 हजार निषेध नशीली गोलियों सहित दवाई विक्रेता गिरफ्तार
-बाजार में इसकी कीमत 4 लाख रूपये बताई गई
यमुनानगर, 22 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सोमवार को 1 लाख 35 हजार निषेध नशीली गोलियों के साथ एक दवाई दुकानदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ निषेध मादक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। नशीली गोलियों की बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रूपये बताई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि दिवेन कश्यप नाम का आरोपी गांव पांजूपुर का निवासी है और वह खजूरी रोड पर डी.के. फार्मेसी के नाम से अपनी दवाइयों की दुकान चलाता था। उसी दुकान के पीछे बने मकान में निषेध 1 लाख 35 हजार नशीली गोलियां बरामद की है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स की टीम ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज कोर्ट में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इन नशीली गोलियों की बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रूपये बताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।