फतेहाबाद व रतिया शहर में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे

फतेहाबाद व रतिया शहर में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद व रतिया शहर में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे


फतेहाबाद व रतिया शहर में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे


फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा फतेहाबाद जिला राममय नजर आने लगा है। शनिवार को फतेहाबाद और रतिया में रामभक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्राएं निकाली गई। दोनों शहर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठे।

फतेहाबाद में मॉडल टाऊन स्थित श्री गीता मंदिर से यह शोभा यात्रा शुरू हुई। यात्रा की अगुवाई फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने की। यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने भाग लिया। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने इस यात्रा में भाग लिया। जगह-जगह जहां फूलों की वर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया वहीं संगठनों द्वारा जगह-जगह प्रसाद भी वितरित किया गया। यह शोभा यात्रा राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए, पुराना बस स्टैंड, लालबती चौक, बीघड़ मोड़, पुराना बस स्टैंड, डीएसपी रोड़, से होते हुए जवाहर चौक एवं धर्मशाला रोड से वापिस श्री गीता मन्दिर में पहुंची। शोभा यात्रा में राम दरबार की भव्य झांकी थी वहीं रामभक्त हाथ में राम ध्वजा उठाकर नगर परिक्रमा में शामिल हुए। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र खिची द्वारा शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।

इसके अलावा रतिया में भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के तहत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रतिया विधायक लक्ष्मण नापा सहित शहर की सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहे। आज सुबह श्री कृष्ण गौशाला से शुरू हुई इस भव्य यात्रा में मौजूद सभी श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारों के साथ चल रहे थे। यह शोभा यात्रा श्री कृष्ण गौशाला से चलकर फतेहाबाद रोड मोदी पंप से संजय गांधी चौक, नया बस स्टैंड, अग्रवाल धर्मशाला वाली गली, मेन बाजार होते हुए भगत सिंह चौक से टोहाना रोड होते हुए टिब्बा कॉलोनी, महाराजा अग्रसेन चौक और मॉडल टाउन होते हुए वापस श्री कृष्ण गौशाला में पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। इस भव्य शोभा यात्रा के दौरान शहर को सुंदर-सुंदर लडिय़ों से सजाया गया और जगह-जगह तोरण द्वारों से फूल इत्र वर्षा करके इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story