जींद : इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये ठगे

जींद : इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये ठगे
WhatsApp Channel Join Now
जींद : इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये ठगे


जींद, 3 मार्च (हि.स.)। एक व्यक्ति को इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जुलाना थाना पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव लिजवाना कलां निवासी ललित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंग्लैंड जाने का इच्छुक था। जिसके चलते उसने चीका में विगस स्टडी अबरोड सेंटर चलाने वाले कैथल निवासी जगदीप को इंग्लैंड भेजने के लिए फाइल दी थी। जिसके लिए उसने साढ़े सात लाख रुपये जगदीप को दिए थे। एक साल बीत जाने के बाद भी उसकी फाइल नही लगाई। जिस पर उसने जगदीप से कागजात तथा रुपये वापस मांगे। जिस पर उसने दो चेक दिए। जिनको लगाए जाने पर वे बाउंस हो गए। जब जगदीप के फोन पर संर्पक करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ आया। जब वह उसके कार्यालय पर पहुंचा तो उस पर भी ताला लगा मिला। जुलाना थाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने ललित की शिकायत पर जगदीप के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story