जींद के उपायुक्त को पीएचसी निडाना में मिली अव्यवस्थाएं
डीसी ने जलघर का किया निरीक्षण
जींद, 08 जनवरी (हि.स.)। जनसुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से गुरूवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने गांव निडाना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जलघर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित स्थलों की स्थिति का गहन अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन की वर्तमान स्थिति गंभीर पाई गई। भवन में सीलन, दीवारों व छत में दरारें, फर्श की जर्जर अवस्था तथा प्रकाश एवं वायु संचार की अपर्याप्त व्यवस्था को देखते हुए उपायुक्त ने मरीजों, विशेषकर महिला एवं बाल मरीजों, चिकित्सीय स्टाफ तथा आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल एहतियाती कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए।
जनहित एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अस्थायी रूप से किसी सुरक्षित सामुदायिक भवन अथवा धर्मशाला में स्थानांतरित किया जाए। इस संबंध में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को दो दिन के भीतर पंचायत से प्रस्ताव पारित करा कर अस्थायी स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि अस्थायी स्थान पर ओपीडी, जांच, दवा वितरण तथा महिला एवं बाल मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक अस्थायी विभाजित कैबिनों का निर्माण शीघ्र करवाया जाए ताकि चिकित्सीय सेवाएं सुरक्षितए सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें।
इसके पश्चात उपायुक्त द्वारा गांव निडाना स्थित जलघर का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जलघर परिसर एवं वहां स्थित तालाबों की स्थिति का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने जलघर परिसर में साफ.-सफाई एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि तालाबों के आसपास उगी अनावश्यक घास व झाडिय़ों को तुरंत हटवाया जाए तथा तालाब के पानी की नियमित सफाई एवं उचित रख.रखाव सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलघर परिसर की नियमित निगरानी, साफ.-सफाई तथा आवश्यक मरम्मत के लिए स्थायी व्यवस्था लागू की जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

