हिसार :शिविर में जांचा 400 कर्मचारियों का स्वास्थ्य

WhatsApp Channel Join Now
हिसार :शिविर में जांचा 400 कर्मचारियों का स्वास्थ्य


हिसार, 24 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम व महाराजा अग्रसेन सामान्य हस्पताल की ओर से अर्बन एस्टेट के सामुदायिक केन्द्र में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में महाराजा अग्रसेन सामान्य हस्पताल की डॉक्टरों की टीम ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य व अन्य जांच की। इसमें बीपी, शुगर, एचआईवी, डेंगू, नजदीक की नजर व काला पीलिया आदि रोगों की जांच की।

डाॅ. सुशील ने मंगलवार को बताया कि इस जांच शिविर में जितने कर्मचारियों ने टेस्ट करवाए हैं उनकी जांच रिपोर्ट मौके पर ही दे दी गई। अगर कोई कर्मचारी रिएक्टिव पाया जाता हैं तो उसको सामान्य हस्पताल में दोबारा जांच की जाती हैं। संयुक्त आयुक्त डाॅ. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को कार्य धूल-मिट्टी से जुड़ा हैं, जिसके कारण अनेक बीमारियां होने की आशंका बनी रहती हैं। इसके चलते नगर निगम समय-समय पर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच शिविर लगाता रहता हैं। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 400 सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

सीटीएल प्रदीप जाखड़ ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने से पूर्व पूरे सामुदायिक केन्द्र की सफाई करवाई गई। उन्होंने बताया कि यह शिविर जीरो वेस्ट इवेंट था। शिविर में सामान्य हस्पताल की टीम में डीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा, डॉ. योगेश, डॉ. अंशुल, डॉ. सुशील, एमपीएचडब्ल्यू रीना, प्रवीन, अमित कुमार, सुदामा, राजबाला, सोनिया, इंद्रो देवी और नगर निगम की ओर से सीएसआई राजकुमार, सीटीएल प्रदीप जाखड़, जसबीर कुण्डू, एएसआई रोहित, एएसआई सुरेन्द्र हुड्डा, नगरपालिका यूनियन के जिला प्रधान सुनील लाडवा, बिश्न सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story