कैथल: सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर हो रही है ठगी

कैथल: सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर हो रही है ठगी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर हो रही है ठगी


रहें सावधान, खुद को रखें सतर्कः एसपी उपासना

कैथल, 29 जनवरी (हि.स.)। साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे ठगों से सावधान रहने के लिए कैथल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

एसपी उपासना ने बताया कि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का झूठा प्रलोभन देकर लोगों के साथ ठगी करने का नया तरीका सामने आया है। ठगी करने वाले लोगों को ऑनलाईन पार्ट टाइम जॉब देने का ऑफर करते हुए दिन में 1 से 2 घंटे तक काम करके हजारों रुपये प्रतिदिन कमाने का लालच देते हैं। इस प्रकार के लुभावने ऑफर को देखकर लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते है। ये लोग पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने के लिए लोगो को एसएमएस, व्हाट्सएप, टेलीग्राम मैसेजिंग, वेबसाइट, मोबाइल एप वा अन्य माध्यमों से लिंक भेजते है और उस लिंक को आगे अन्य लोगों को फॉरवर्ड करके अधिक पैसा कमाने के लिए कहा जाता है। लिंक को फॉरवर्ड करने के नाम पर बोनस का लालच भी दिया जाता है। ठग लिंक के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं।

एसपी उपासना ने कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। अनजान व्यक्तियों से प्राप्त लिंक पर क्लिक ना करें। किसी भी संदिग्ध यूआरएल और लिंक का जवाब न दें और ना ही उस पर क्लिक करें। पार्ट टाइम जॉब की पेशकश करने वाले ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब देने से बचें। अज्ञात व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करने से बचें। अपनी पहचान और विश्वसनीयता की पुष्टि किए बिना अज्ञात व्यक्तियों को पैसे भेजने से बचें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story