फतेहाबाद: ऑनलाइन मंगवाये सामान को वापस भेजने के नाम पर हजारों की ठगी
फतेहाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। ऑनलाइन मंगवाये गए सामान को वापस भेजने के नाम पर हिसार के एक दुकानदार से हजारों रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। इस बारे में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में ढाणी सांचला निवासी अमित कुमार ने कहा है कि उसकी हिसार में फास्ट फूड की दुकान है। 12 सितम्बर 2023 को उसने फेसबुक पर जिम का सामान आर्डर किया था। जब उसे सामान ठीक नहीं लगा, तो उसने रिटर्न की रिक्वेस्ट डाल दी थी। इस पर 17 सितम्बर को उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसके रिटर्न की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली है। हमारा आदमी आपसे सामान ले जाएगा। इसके बाद उन्होंने उसके पास एक लिंक भेजा और कहा कि वह इस लिंक को खोलकर अपना मोबाइल नंबर डाल दे ताकि उनका आदमी सामान ले जा सके।
इस पर उसने लिंक पर क्लिक कर मोबाइल नंबर डाल दिया। यह नंबर उसके बैंक खाते से भी अटैच है। उसी दिन उसके बैंक खाते से एक ही ट्रांजेक्शन में 55 हजार 450 रुपये कटने का मैसेज आया। इस पर उसे अपने साथ हुए फ्राड का पता चला। इस पर उसने तुरंत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में फतेहाबाद साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।