यमुनानगर: साइबर ठग ने पिता का दोस्त बताकर खाते से 2 लाख रूपये उड़ाए

यमुनानगर: साइबर ठग ने पिता का दोस्त बताकर खाते से 2 लाख रूपये उड़ाए




यमुनानगर, 26 मई (हि.स.)। यमुनानगर में शुक्रवार को साइबर क्राइम पीड़ित हरिओम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

हरिओम ने बताया कि 6 मई को उसके पिता के फोन पर विनय नाम के व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को उनका दोस्त बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी बीमार है। उसे 10 हजार रूपये की जरूरत है और उसके खाते से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। जिस पर उसके पिता ने अपने जॉइंट खाते से 10 हजार रूपये उसके खाते में डलवा दिए। इसके बाद उसने ओटीपी नंबर मांगा और ओटीपी देने के बाद हरिओम को पता लगा कि उसके ज्वाइंट खाते से 2 लाख रुपये निकल चुके हैं। इसकी शिकायत उसने 8 मई को पुलिस को दी थी। साइबर सेल और बैंक में कई चक्कर लगाने के बावजूद भी उसे पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं।

हरिओम का कहना है कि वह कारपेंटर का काम करता है। बैंक और पुलिस कार्यालय में कई बार जाकर वह परेशान हो चुका है, लेकिन उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही। हरिओम ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए मांग की कि उसके खाते के पैसे वापिस दिलाया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने भी उसे शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story