सोनीपत : सीबीआई की धमकी देकर 22 लाख ठगने में दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत : सीबीआई की धमकी देकर 22 लाख ठगने में दो गिरफ्तार


सोनीपत, 13 सितंबर (हि.स.)। साइबर थाना सोनीपत ने धोखाधड़ी के एक मामले

में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से जाकिर हुसैन और सैयद साद

हुसैन नामक दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ पूरे भारत में 170 शिकायतें दर्ज हैं।

सेक्टर-18 ओमैक्स सिटी सोनीपत निवासी राजबीर ने 29 अगस्त

2024 को साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अगस्त को उसके पास कस्टम विभाग से एक कॉल

आई, जिसमें बताया गया कि उसके नाम से एक संदिग्ध पार्सल मलेशिया भेजा गया है। फोन करने वाले ने दावा किया कि पार्सल में 16 पासपोर्ट, 58 एटीएम कार्ड और 140 ग्राम एमडीएम मिला

है। इसके बाद उसे सीबीआई जांच की धमकी देकर 22 लाख रुपये आरबीआई खाते में जमा कराने को कहा गया। राजबीर ने बताया कि उसने अपने शेयर बेचकर यह रकम धोखेबाजों के बताए खाते में जमा कर दी। बाद में उसे

पता चला कि यह एक साइबर धोखाधड़ी का मामला था।

शिकायत के बाद साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार की टीम ने आरोपितों

को दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 11 लाख 50 हजार

रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में जमा 9 लाख 50 हजार रुपये की एफडी

फ्रीज भी कराई गई। पुलिस के अनुसार आरोपितों के खिलाफ पूरे भारत में 170 शिकायतें दर्ज हैं।

डीसीपी प्रबीना पी. ने लोगों को सलाह दी कि किसी भी अनजान

लिंक पर क्लिक न करें और सत्यापित ऐप का ही उपयोग करें। यदि कोई साइबर अपराध का शिकार

हो जाता है, तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए या साइबर

हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story