सोनीपत: ननद का लड़का बन कर ढ़ाई लाख रुपए ठगे
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। गोहाना में एक महिला से विदेशी रिश्तेदार बनकर ढाई लाख रुपए
की ठगी कर ली। खुद को ननद का लड़का बताया विदेशी नंबर से फोन किया तो महिला ने अपने
खाते में ढाई लाख रुपए आरटीजीएस कर दिए। इस महिला को पता चला कि उसके साथ तो धोखा हो
गया। समता चौकी में पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
आदर्श नगर रघुवीरपुरा, गोहाना निवासी बिमला देवी ने बताया
कि 30 जुलाई को उसके पास वॉट्सऐप पर विदेशी नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे उसकी
ननद का लड़का बतलाया आैर कहा कि कुछ पैसों की जरूरत है। आपके पास उसके दोस्त का फोन
आएगा, उसे 3 लाख रुपए दे देना। आप को एक से दो दिन में पैसे वापस कर दूंगा। कुछ देर
बाद मोबाइल पर फोन आया। उस शख्स ने मुझे एक बैंक खाता की डिटेल भेजी और पैसे भेजने
के लिए कहा। उसके कहे अनुसार बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में 2 लाख 50 हजार रुपए भेज दिए।
बाद में मालुम हुआ कि उन व्यक्तियों ने फ्रॉड किया है।
समता पुलिस चौकी इंचार्ज सबल सिंह ने बताया कि बिमला देवी
ने शिकायत दी है कि उसको किसी अनजान व्यक्तियों ने रिश्तेदार बन कर फोन किया। उससे
धोखे से 2 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज
करके जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।