क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर हजारों ठगे
फतेहाबाद, 18 मई (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर अज्ञात ठग ने एक व्यक्ति के खाते से हजारों की राशि निकाल ली। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव भूथनकलां निवासी सत्यपाल ने कहा है कि उसकी भूना में पिज्जा की दुकान है। उसके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 6 मई को उसके व्हाटसअप पर एचडीएफसी बैंक का लिंक आया था। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके पास एक फोन आया। फज्ञेन करने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा रहे हैं। इसी दौरान उसके खाते से 34175 व 2988 रुपये कट गए। इस पर उसे अपने साथ हुई ठगी का आरोप लगाया। उसने कहा कि अज्ञात युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी कर उसके खाते से 37163 रुपये हड़प लिए है। इस पर उसने इस बारे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद अब सदर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने भट्टू क्षेत्र से एक युवक को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव मानावाली में मौजूद थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर एक युवक बस अड्डा मानावाली की तरफ से आता दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और स्कूटी को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हरविन्द्र सिंह उर्फ गब्बर निवासी दरियापुर बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना भट्टूकलां में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।