कम दाम में एसी देने का झांसा देकर लाखों ठगे,जांच अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
कम दाम में एसी देने का झांसा देकर लाखों ठगे,जांच अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप


गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

फतेहाबाद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कम दाम में एसी देने का झांसा देकर टोहाना के एक व्यापारी से लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। व्यापारी ने इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी पर भी मिलीभगत के आरोप लगाते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी। इस मामले में टोहाना पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

इस बारे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को लिखी शिकायत में टोहाना निवासी मुनीष कुमार ने कहा है कि उसकी टोहाना में न्यू विंगस ब्रांड नेशन के नाम से फर्म है जोकि एसी बेचने का काम करती है। जून 2019 में पेरेन्ट्स इंटरनेशनल (इंडिया), महाराष्ट्र का डायरेक्टर आदिबुल आलम चौधरी मार्किटिंग के लिए आया और उसे बताया कि उसकी कम्पनी सीधे मुम्ब्ई से ऐसी बेचेगी और उसे बहुत कम दामों पर ऐसी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस पर उसने ऐसी का रेट 23800 रुपये तय करके 120 ऐसी का आर्डर दे दिया। इसके बाद उसने 28 लाख 56 हजार रुपये उसको ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद डायरेक्टर ने स्टॉक न होने की बात कहकर जून 2019 में आर्डर रद्द कर दिया और 50 ऐसी प्रार्थी के भेजते हुए बकाया राशि जल्द ट्रांसफर करने की बात कही। बार-बार मैसेज करने पर आरोपी ने जून 2019 को उसे एक स्लीप भेजी जिसमें बताया कि उसके बैंक खाते में बकाया 16 लाख 66 हजार रुपये जमा करवा दिए है। जब उसने बैंक खाता चैक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे और उसे जो रसीद भेजी गई थी वह फर्जी थी।

इस पर जब उसने आरोपी से बात की तो उसने 6 लाख रुपये जमा करवा दिए जबकि 10 लाख 66 हजार रुपये आज तक वापस नहीं लौटाए है। मुनीष ने कहा कि उसके पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस पर 14 दिसम्बर 2021 को उसने इस बारे एसपी फतेहाबाद को शिकायत दी। एसपी ने शिकायत को इकनॉमिक सैल को भेज दिया। मुनीष ने गृहमंत्री को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी प्रफूल कुमार ने आरोपी के साथ मिलीभगत कर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और आज तक शामिल जांच भी नहीं किया।

आरोपी ने वहीं से जवाब बनाकर भेजा और कहा कि मुनीष ने जो पैसा दिया था वह उसने कम्पनी अधिकारी अरिहंत इलेक्ट्रानिक्स को दे दिया था। मुनीष ने आरोप लगाया कि आरोपी टोहाना के एक व्यक्ति से पहले भी लाखों की ठगी कर चुका है और मार्च 2019 में उस पर केस दर्ज हुआ था। गृहमंत्री को शिकायत भेजने के बाद अब पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी आदिबुल आलम चौधरी व अरिहंत इलैक्ट्रोनिक्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story