हिसार : सीमेंट भेजने के नाम पर की दो लाख 60 हजार की ठगी

हिसार : सीमेंट भेजने के नाम पर की दो लाख 60 हजार की ठगी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सीमेंट भेजने के नाम पर की दो लाख 60 हजार की ठगी


हिसार, 19 अप्रैल (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने भवन निर्माण कंसलटेंसी फर्म संचालक से हुई दो लाख 60 हजार रुपए की ठगी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें यूपी के गाजियाबाद निवासी मनीष, मेरठ निवासी मजीद उर्फ माजू और सोहेल शामिल हैं।

जांच अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल से एक शिकायत मिली। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बालाजी कंसलटेंसी नाम से फर्म चलाता है। भवन निर्माण का काम करता है। 27 सितंबर 2023 को शिकायतकर्ता के पास शुभम नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से बात कर रहा है तथा सीमेंट की जरूरत के बारे में पूछा।

शिकायतकर्ता द्वारा सीमेंट की जरूरत के बारे बताने पर कॉलर ने शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप पर सीमेंट के रेट और कंपनी का जीएसटी नंबर भेजा। इसके बाद 4 अक्टूबर 2023 को अल्ट्राटैक कंपनी का इनवॉयस भेजकर 25 प्रतिशत एडवांस पेमेंट की मांग की। शिकायतकर्ता ने कॉलर द्वारा दिए गए अकाउंट में 25 प्रतिशत के हिसाब से एक लाख 60 हजार रुपए जमा करवाए। शिकायत के अनुसार छह अक्तूबर को कॉलर ने शिकायतकर्ता के पास पहली गाड़ी में सीमेंट भेजने के हिसाब से दूसरा इनवॉइस भेजा और एक लाख रुपए की मांग की। इस पर शिकायतकर्ता ने एक लाख रुपए और भेज दिए।

उसके बाद कॉलर शिकायतकर्ता को दो दिन तक कहते रहे कि सीमेंट की गाड़ी प्लांट से निकल चुकी है पहुंच जाएगी, परंतु शिकायतकर्ता के पास कोई सीमेंट नहीं पहुंचा और कॉलर ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर साइबर थाना में इस वर्ष 7 फरवरी केस दर्ज करके छानबीन करते हुए तीनों आरोपियों मनीष, मजीद उर्फ माजू और सोहेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story