जींद: वर्क फ्रॉम होम का झांसा दे छह लाख रुपये ठगे
जींद, 3 मई (हि.स.)। वर्क फ्राॅम होम करने का झांसा दे एक युवक से लगभग सवा छह लाख रुपये की राशि ठगने पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अर्बन एस्टेट निवासी सुखविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीएड कर रहा है। गत पांच अप्रैल को उसके टेलीग्राम पर लड़की का मैसेज आया और वर्क फ्रॉम होम करने की बत कही। उसे बताया गया कि कार देखो प्लेटफार्म है जिस पर काम करना है। सात अप्रैल को दूसरी युवती का मैसेज आया और कहा कि कार देखो के 75 चरण पूरे करने हैं। आईडी में 10 हजार रुपये होने जरूरी हैं। जिसके बाद उन्होंने उसे आईडी बना कर दी। फिर एक लिंक भेजा। जिसमें उसने अपना मोबाइल नंबर डाला तथा पासर्वड बनाया। फिर 10 हजार रुपये की राशि उनके द्वारा दिए गए अकाउंट में भेज दिए। जिसके साथ उसकी आईडी पर 12,889 रुपये की राशि दर्शाई गई। 75 चरण पूरे होते ही उसके खाते में 30 हजार रुपये हो गए। जिसमें से लगभग 21 हजार रुपये उसने निकाल लिए। फिर उसके टेलीग्राम पर संदेश आया कि कंपनी का स्थापना महीना चल रहा है और 50 हजार की आईडी और लगवा दी।
चरण पूरा करने के साथ उसकी आईडी में साढ़े 65 हजार दर्शाए गए। जिसके बाद उसने 65,133 रुपये और लगाए तो उसकी आईडी लगभग में 1.80 लाख रुपये दर्शाए गए। जब उसने राशि निकालने के लिए अपनी आईडी खोली तो उसमें तीन अड्डे दिखाई दिए। जिस पर क्लिक करने के साथ ही उसका कमीशन 15 गुणा हो गया। जिसके लिए चार लाख 57 हजार 30 रुपये जमा करवा दिए। जिसमें उसकी राशि साढ़े नौ लाख से ज्यादा दिखाई गई।
बाद में कमीशन जोड़ कर यह राशि 11 लाख से ज्यादा दिखाई गई। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो क्रेडिट स्कोर 60 बता कर रोक दिया गया। राशि निकालने के लिए स्कोर 80 बताया गया। स्कोर ठीक करने के लिए उससे दो लाख 20 हजार रुपये की डिमांड की गई और राशि दो दिन के अंदर जमा कराने के लिए कहा। राशि जमा न कराने पर उसकी आईडी बंद करने होने के बारे बताया। जिसके चलते आरोपित उसकी छह लाख 10 हजार 864 रुपये की राशि हडप गए। शुक्रवार को साइबर थाना के जांच अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सुखविंद्र की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।