कैथल : विदेश भेजने के नाम पर छह लाख ठगे, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज

कैथल : विदेश भेजने के नाम पर छह लाख ठगे, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
कैथल : विदेश भेजने के नाम पर छह लाख ठगे, दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज


कैथल, 27 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के गुरदासपुर और कुरुक्षेत्र निवासी दो लोगों ने कैथल के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपये ठग लिए। सिविल लाइन पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रविवार की रात धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। दोनों युवकों को पुलिस तलाश कर रही है।

सिविल लाइन थाना में दी गई शिकायत में पुलिस क्वार्टर निवासी रोहित ने बताया कि वह 12वीं पास है। उसका दोस्त मनजीत ने विदेश जाने के लिए फाइल लगवाई हुई थी। पंजाब के गुरदासपुर निवासी हरप्रीत व उसके साथ कुरुक्षेत्र निवासी सरकारी अध्यापक जसबीर सिंह उसके साथ का है। मनजीत ने उसे हरप्रीत से मिलया। उस दिन हरप्रीत से बस स्टैंड कैथल पर कनाडा में स्टडी वीजा लगवाने की बात की और उसे आप उसके ऑफिस कुरुक्षेत्र बुलाया। इसके बाद रोहित मार्च 2023 में अपने दोस्त मनजीत के साथ हरप्रीत के आफिस में कुरुक्षेत्र गए। वहां हरप्रीत उर्फ हैरी ने सभी पेपर पूरे करवाने के लिए 2 लाख 30 हजार रुपये बताये। इसके बाद उसके पासपोर्ट, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट व अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए। बाद में उसने अपने पिता के खाता से हरप्रीत के बताए नंबर पर 25 हजार रुपये गूगल पे कर दिए। इस प्रकार से अलग-अलग समय में उससे साढ़े छह लाख रुपये ले लिए । रोहित ने बताया कि करीब तीन महीने तक मनप्रीत को दोनों आरोपित दिल्ली घुमाते रहे, लेकिन विदेश नहीं भेजा।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि रविवार की रात रोहित की शिकायत पर गुरदासपुर निवासी हरप्रीत और उसके साथी कुरुक्षेत्र निवासी जसबीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुनील /सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story