कैथल: विदेश भेजने के नाम पर छह लाख ठगे
गुरदासपुर और कुरुक्षेत्र के दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
कैथल, 27 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के गुरदासपुर और कुरुक्षेत्र के रहने वाले दो लोगों ने मिलकर कैथल के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर छह लाख रुपए ठग लिए। सिविल लाइन लाइन पुलिस ने दोनों के खिलाफ रविवार की रात धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों युवक अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
खुद को ट्रैवल एजेंट बताने वाले दोनों युवक उसे विदेश भेजने की बजाय दिल्ली व राजस्थान में घुमाते रहे। सिविल लाइन थाना में दी गई शिकायत में पुलिस क्वार्टर निवासी रोहित ने बताया कि वह 12वीं पास है। उसका दोस्त मनजीत ने अपने ताऊ के बेटे की विदेश जाने के लिए कुरुक्षेत्र में फ्लाई विंग सेंटर में है। विदेश जाने के लिए फाइल लगवाई हुई थी। इसमें दो पार्टनर हैं।
पंजाब के गुरदासपुर निवासी हरप्रीत व उसके साथ कुरुक्षेत्र निवासी सरकारी अध्यापक जसबीर सिंह उसके साथ बैठता था। मनजीत ने उससे कहा कि हरप्रीत हमारे पास दस्तावेज लेने के लिए कैथल आने वाला है। वह उससे मिलवा देगा। उस दिन हरप्रीत से बस स्टैंड कैथल पर कनाडा में स्टडी वीजा लगवाने की बात की व उसने कहा कि आप उसके ऑफिस में कुरुक्षेत्र आ जाना। अलग-अलग समय में साढ़े छह लाख रुपये दे दिए। फिर वह करीब तीन महीने तक दिल्ली घुमाता रहा, लेकिन विदेश नहीं भेजा और न ही यह जानकारी दी कि वह किस देश में भेजेगा। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।