फतेहाबाद: हत्या केस में सजा भुगत रहे आरोपी की रिहाई के नाम पर लाखों ठगे
फतेहाबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी को जेल से निकालने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कैदी के रिश्तेदार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने जेल महानिदेशक से भी अपने संपर्क होने का हवाला दिया था और 18 लाख 92 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद के भूना खंड के गांव नाढोड़ी निवासी राधेश्याम ने बताया कि खारा महाजन निवासी उसके रिश्तेदार महादेव आदि को 19 जनवरी 2006 के एक हत्या व हत्या प्रयास मामले में हिसार अदालत से आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 25 मार्च 2012 को हाईकोर्ट द्वारा भी सजा को बरकरार रखा गया था। शिकायतकर्ता अनुसार उनके ही गांव के विनोद कुमार नामक शख्स सर्वोच्च न्यायालय में वकील का काम करता है।
जानकार होने के कारण उसे केस बारे पूरी जानकारी थी। इस पर विनोद ने उससे सम्पर्क किया और कहा कि वह उसके रिश्तेदार को जेल से बाहर निकलवा देगा, उसके उच्चाधिकारियों के साथ अच्छे सम्बंध है। इसी एवज में उसने 30 लाख रुपये की मांग की और रिश्तेदारों को जेल से बाहर निकलवाने की गारंटी दी। इस पर वह विननोद की बातों में आ गया और पैसे देने को तैयार हो गए। इसके बाद विनोद नाढोडी ने उसे विनोद निवासी शिव कालोनी कैथल हाल दहमन से मिलवाया और उसके बड़े लोगों से सम्बंध होने की बात कहकर उसके रिश्तेदारों को सजा की रिहाई करवाने की बात कही।
इसके बाद विनोद दहमन व विनोद नाढोडी ने पुलिस महानिदेशक जेल से अच्छे सम्बंध होने और उसके रिश्तेदारों को जेल से निकलवाने के नाम पर बार-बार पैसे मांगने लगे। इसके बाद जब वह विनोद दहमन से चण्डीगढ़ में मिला तो उसने उसकी मुलाकात विनोद निवासी राजीव कालोनी, कैथल नाम तीसरे व्यक्ति से करवाई और कहा कि यह विनोद आयकर विभाग में लगा हुआ है।
एक-दो दिन में रिहाई के आदेश करवा देगा। इस तरह उसने अलग-अलग तारीखों को उक्त लोगों को 18 लाख 92 हजार रुपये दे दिए। जब उसके रिश्तेदारों की रिहाई नहीं हुई तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। राधेश्याम ने आरोप लगाया कि पैसे वापस मांगने पर उक्त लोगों ने उसे झूठे केस में फंसवाने या जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।