फतेहाबाद: खाते में पैसे जमा होने का फर्जी मैसेज दिखाकर 1 लाख 60 हजार ठगे
फतेहाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। बैंक खाते में पैसे जमा होने का फर्जी मैसेज भेजकर साइबर ठग द्वारा रतिया के एक व्यक्ति से एक लाख 60 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यक्ति ने इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। अब शुक्रवार को साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कमाना निवासी गुरमेल सिंह ने कहा है कि उसका लडक़ा रणपाल सिंह अपने ससुराल पंजाब के गांव ग्याणा गया हुआ था। उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाला ने कहा कि वह उसका दोस्त नीरज टीए बोल रहा है। उसका लडक़ा अस्पताल में दाखिल है और उसे पैसों की जरूरत है। फोन करने वाले ने रणपाल को कहा कि वह उसके खाते में पैसे डाल देता है और वह उसे गुगल पे कर दें क्योंकि उसके पास गुगल पे नहीं चल रहा। इस पर रणपाल ने कहा कि उसका कोई खाता नहीं है और रणपाल ने अपने पिता गुरमेल का नंबर दे दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने गुरमेल सिंह को फोन किया और कहा कि वह उसके लडक़े का दोस्त बोल रहा है।
वह उसके खाते में पैसे डाल रहा है और वह यह पैसे गुगल पे कर दे। इस पर विश्वास कर उसने अपना बैंक अकाऊंट नंबर बता दिया। इसके बाद उसके पास 1 लाख 60 हजार रुपये जमा होने का मैसेज आया। इसके बाद फोन करने वाले ने उसे गुगल पे नंबर दिया। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से उक्त व्यक्ति को 1 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब वह बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया और खाता चैक किया तो पता चला कि उसके खाते में कोई पैसा नहीं आया हुआ था।
इस पर उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसके बेटे ने जब नीरज को फोन किया तो उसने कहा कि न तो उसने कोई रुपये डाले हैं और न ही कोई कॉल की है। इस पर उसने इस बारे में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।