हिसार : युवा देश की असली ताकत, अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाएं : बृजलाल
गांव पनिहारी के युवा संगठन ने किया बृजलाल का स्वागत
हिसार, 8 अगस्त (हि.स.)। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजलाल ने कहा है कि युवा देश की असली ताकत हैं जो चाहें तो देश की दशा व दिशा बदल सकते हैं। इसलिए युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारत्मक कार्यों में लगाते हुए देश व समाज की सेवा में अपना भरपूर योगदान देना चाहिए।
बृजलाल गुरुवार को पनिहारी गांव में युवा संगठन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत बृजलाल ने पनिहारी में जनसंपर्क अभियान के तहत गांव का दौरा किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा शुरू करना तो बेहद आसान है लेकिन यदि इसकी लत पड़ जाए तो इसे छोड़ पाना बेहद मुश्किल है। इसलिए युवा नशे से दूर रहें क्योंकि नशा जीवन को हर तरह से बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा युवाओं के हितों को कुचलने का काम किया है। बड़ी-बड़ी डिग्रियां व उच्च शिक्षा प्राप्त युवा आज ग्रुप-डी, सी की नौकरियों के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। बृजलाल ने कहा कि यह अन्याय अब अधिक दिन तक नहीं चलने वाला, बस थोड़े समय की बात है विधानसभा चुनावों के बाद हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार आएगी उसके बाद प्रदेश के सभी वर्गों के हितों को कांग्रेस पार्टी सुरक्षा प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।