जींद में सहायता के नाम पर एटीएम कार्ड बदल युवक ने निकाले 83 हजार रुपये
जींद, 3 फरवरी (हि.स.)। जींद में एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड से रुपये निकलवाने में अनजान युवक से मदद मांगी तो उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 83 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी सुमित कुमार ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से रुपये निकलवाने में मदद न मांगे। अपने मोबाइल फोन पर आया ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें। साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस और बैंक को शिकायत करें।
जींद की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पुलिस को दी शिकायत में सूरजभान ने बताया कि वह 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीब पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए गया था। वहां खड़े एक युवक से उसने एटीएम से रुपये निकालने में मदद मांगी। युवक ने मदद की लेकिन उस समय एटीएम से रुपये नहीं निकले, वह वापस लौट गया। अब दो फरवरी को वह अपने बैंक खाते से पेंशन निकलवाने के लिए गया तो उसे पता चला कि उसके खाते से 83,386 रुपये निकाले गए हैं। उसने अपना एटीएम कार्ड संभाला तो देखा कि एटीएम कार्ड बदला हुआ था। सूरजभान ने बताया कि जिस युवक ने एटीएम से रुपये निकालने में उसकी मदद की थी, उसी ने उसका एटीएम कार्ड बदला है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।