पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन ने बिश्नोई बैल्ट में सैलजा के लिए मांगे वोट
फतेहाबाद, 10 मई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई ने शुक्रवार को भूना से फतेहाबाद के बीच विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने सिरसा लोकसभा से इण्डिया गठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के पक्ष में जनता से वोटों की अपील की। पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई भूना से अपने दौरों की शुरूआत करते हुए गांव गोरखपुर, कालजहेड़ी, खजूरी जाटी, बालनवाली, एमपी रोही, ढ़ाणी माजरा, बरसीन, मताना, बीघड़, चबलामोरी, चिंदड़, खाराखेड़ी सहित अनेक गांवों जनसम्पर्क एवं जनसभाएं की।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, सुभाष बिश्नोई, सुधीर धारनिया, भूपेन्द्र गंगवा, जुगलाल टुटेजा, विनित पूनिया चन्द्रमोहन पोटलिया, अनिल ज्याणी भी थे। गांव खजूरी जाटी में आयोजित जनसभा में दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। जनसभा को संबोधित करते हुए चन्द्र मोहन बिश्नोई ने कहा कि आज पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के कोने कोने में कांग्रेस व कुमारी शैलजा की जबरदस्त लहर चल रही है। जनता को पूरा रुझान कुमारी शैलजा की ओर है। पूरा बिश्नोई समाज एकमत होकर कुमारी शैलजा को विजयी बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र व प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।
भाजपा के नेताओं ने भी अपना बोरिया बिस्तरा समेटना शुरू कर दिया है, क्योंकि कहीं ना कहीं भाजपा के नेताओं को भी पता है कि यह उनकी सरकार का अंतिम समय चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस की न्याय की गारंटी लेकर जनता के बीच में आई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता को मोह भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी कानून, कर्ज माफी का लाभ मिलेगा। गरीब तबके के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज दिया जाएगा। महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पेंशन में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा आमजन को पोर्टल की समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।