चंडीगढ़ में लागू होगा अपार्टमेंट एक्ट, कॉलोनियों को मिलेगा मालिकाना हक : हरदीप पुरी

चंडीगढ़ में लागू होगा अपार्टमेंट एक्ट, कॉलोनियों को मिलेगा मालिकाना हक : हरदीप पुरी
WhatsApp Channel Join Now
चंडीगढ़ में लागू होगा अपार्टमेंट एक्ट, कॉलोनियों को मिलेगा मालिकाना हक : हरदीप पुरी


- भाजपा ने पेश किया ‘विकसित चंडीगढ़’ का रोडमैप

- स्टार्टअप को बढ़ावा देने के साथ निवेश बढ़ाने पर रहेगा फोकस

- समस्याएं सुलझाने के लिए हर तीन महीने में होगा सांसद संवाद

- स्मार्ट सिटी में दौड़ेगी मेट्रो, जाम से मिलेगा छुटकारा

चंडीगढ़, 26 मई (हि.स.)। सिटी ब्यूटीफूल आगामी पांच सालों में देशभर में विकास मॉडल बनेगा। भाजपा ने ‘विकसित चंडीगढ़’ का संकल्प पत्र पेश किया जिसमें आगामी पांच सालों विकसित सिटी बनाने के साथ शहर के मुद्दे और समस्या समाधान का वादा किया है।

सेक्टर-33 भाजपा कमलम कार्यालय में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पूरी की मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन, प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा और संकल्प पत्र समिति अध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने संकल्प पत्र लॉन्च किया। भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने बताया कि संकल्प पत्र में अपार्टमेंट एक्ट को लागू करने के साथ कॉलोनियों का मालिकाना हक दिलाने और चंडीगढ़ में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने तथा निवेश को बढ़ाने की योजना तैयार की गई है। यही नहीं संकल्प पत्र में लाल डोरे के विस्तार से लेकर मेट्रो परियोजना को लागू करने का वादा किया गया है।

इसके साथ ही चंडीगढ़ को टूरिज्म एवं इवेंट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, मेडिकल और एजुकेशन हब, स्टार्ट-अप और बिजनेस हब के साथ स्टोट्र्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। संकल्प पत्र में हाउसिंग बोर्ड और को-आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का भाजपा के दिल्ली पैटर्न पर समाधान किया जाएगा और सरकारी कर्मचारियों की जिस हाउसिंग स्कीम को कांग्रेस द्वारा रद्द किया गया था, उसे भाजपा ने पुन: लागू करवाया है, दूसरे चरण में अब कीमत संबंधी, जो विसंगतियां हैं, उन्हें दूर कर सकारी कर्मचारियों की हाउसिंग स्कीम को साकार किया जाएगा।

चंडीगढ़ में मकानों को ही शेयरवाइज व फ्लोरवाइज खरीद कर अपने मकान का सपना पूरा कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से फ्लोरवाइज रजिस्ट्री की रोक को हटवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस तथा टेमामेंट कालोनियों में रह रहे लोगों के लिए नीति निर्धारित करके मालिकाना हकदिलाया जाएगा। अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत चंडीगढ़ में मकान खरीदने में असमर्थ लोगों को मल्टीस्टोर अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का प्रावधान करने का प्रयास किया जाएगा, वहीं मरला हाउसिंग के निर्माण को नियमित कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story