चंडीगढ़: लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान होना तय: डीजीपी शत्रुजीत कपूर

चंडीगढ़: लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान होना तय: डीजीपी शत्रुजीत कपूर
WhatsApp Channel Join Now
चंडीगढ़: लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान होना तय: डीजीपी शत्रुजीत कपूर


-सडक़ सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक ने वीसी के माध्यम से ली बैठक

चंडीगढ़, 7 दिसंबर (हि.स.)। सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से पंचकूला में आईआईटी मद्रास के सहयोग से जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत पंचकूला के सभी अस्पतालों व एम्बुलेंसों का डाटा अपलोड किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को जल्द ही चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दी गई।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के ट्रैफिक विंग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना के उपरांत सबसे ज्यादा जरूरी है कि दुर्घटनाग्रस्त घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर अर्थात जिस अवधि के दौरान उपचार मिलना जरूरी है, अस्पताल पहुंचाया जाए। अस्पतालों की भी उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रेटिंग की जाएगी। जिस अस्पताल में घायल व्यक्ति का सर्वाइवल रेट जितना अधिक होगा अस्पताल को उतनी ही अच्छी रेटिंग दी जाएगी और जहां पर घायल व्यक्ति की मृत्यु का आंकड़ा अधिक होगा उसकी रेटिंग कम होगी। इस सारी प्रक्रिया को मोबाइल ऐप ‘संजया’ से कनेक्ट किया जाएगा।

इस मोबाइल ऐप पर जिला की बड़ी सडक़ों, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा अन्य जिला की सडक़ों के मैप को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश भर के अस्पतालों तथा एंबुलेंस का डाटा भी इस मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में एक प्रस्ताव बनाकर हरियाणा सरकार को भेजा जाएगा जिसमें दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को पहले 48 घंटे को इलाज मुफ्त मिल सके। बैठक में बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा पहली जनवरी,2023 से 30 नवम्बर,2023 तक कुल 1,83,962 चालान लेन ड्राइविंग के किए गए हैं, जिनसे कुल 13,77,81,950 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इस साल अब तक कुल 13 लेन ड्राइविंग के विशेष अभियान चलाए गए जिसमें कुल 38,758 चालान किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story