किसान और कानून व्यवस्था मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी कांग्रेस : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार काे हुई बैठक में पार्टी में अनुशासन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, प्रदूषण, किसान और कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि कानून व्यवस्था और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसान और कानून व्यवस्था मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज अपराध चरम पर है और सरकार नकारा नजर आती है। खुद पुलिस अधिकारियों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं, यानी जनता ही नहीं, बल्कि पुलिस की नजर में भी सरकार और कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है। कांग्रेस ने मांग की है कि एडीजीपी और एएसआई आत्महत्या मामले की सीबीआई द्वारा हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि प्रदेश की जनता को सच पता चले। उन्होंने बताया कि किसानों को लेकर पास किए गए प्रस्ताव में मंडियों में बिक रही धान, बाजरा, मूंग और कपास का जिक्र किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी फसलों पर एमएसपी देने का कागजी दावा करने वाली भाजपा असल में किसी भी फसल पर एमएसपी नहीं दे पा रही है। आज किसानों की फसल एमएसपी से कई-कई सौ रुपये कम दर पर बिक रही है। इतना ही नहीं, अब तक सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया है, जबकि इस बार अत्यधिक बारिश की वजह से लाखों एकड़ जमीन पूरी तरह प्रभावित हुई और खड़ी फसल बर्बाद हो गई। भाजपा किसानों को न खाद उपलब्ध करवा रही है, न बीज, न एमएसपी और न ही मुआवजा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस तरह भाजपा ने चुनाव में जनता के साथ धोखा किया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story