चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने दो योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जारी की सहायता राशि

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने दो योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जारी की सहायता राशि
WhatsApp Channel Join Now
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री ने दो योजनाओं के तहत लाभार्थियों को जारी की सहायता राशि


-ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से 54,000 से ज़्यादा किसानों के खातों में भेजी 135 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि

दयालु योजना के तहत 3529 लाभपात्रों के खातों में जारी की 131.24 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि

चंडीगढ़, 21 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को सशक्त व मजबूत करने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे आज हर वर्ग का हमारी सरकार पर विश्वास बढ़ा है। गरीब, किसान, समाज के वंचित वर्ग के हित में अगर कोई सोचता है तो वो नरेंद्र मोदी हैं। वे शुक्रवार को भिवानी में आयोजित समारोह में ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से रबी-2024 में क्षतिग्रस्त फसलों की 135 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि आवंटित करने के बाद बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने किसान कल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ई-फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से रबी-2024 में क्षतिग्रस्त फसलों की 135 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि सीधे प्रदेशभर के 54,000 से ज़्यादा किसानों के खातों में भेजी। साथ ही, उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना के तहत भी 3529 पात्र लाभपात्रों के खातों में 131.24 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी की। नायब सिंह ने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मजबूत करने का काम लगातार कर रही है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाकर किसानों को सुरक्षित और मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

नायब सिंह ने कहा कि जब डीएपी के रेट बढ़ें, उस समय की सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। वर्ष 2008 और 2009 में डीएपी और यूरिया के रेट कम होते थे, परंतु कांग्रेस की सरकार ने उनके भाव बढ़ा कर उनकी कीमतों को दोगुना कर दिया।

पूर्व की सरकारों में किसानों को मिलते थे 2 रुपये, 5 रुपये के चैक

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकार किसानों के साथ मजाक करती थी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जब मुख्यमंत्री रहे, तो उस समय किसानों को मुआवजे के नाम पर 2-2 रुपये और 5-5 रुपये के चैक भेजकर किसानों के साथ भद्दा मजाक करते थे। जबकि आज हमारी डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई फसल के लिए किसानों को 30, 40 और 50 हजार रुपये तक के चैक जाते हैं।

इस अवसर पर तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों व जरूरतमंदों के लिए दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) चलाई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेश के ऐसे पात्र परिवारों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। ये बहुत ही लाभदायक योजना है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story