चंडीगढ़ : युवाओं के लिए देश और प्रदेश में हैं रोजगार के बेहतर अवसर: दुष्यंत चौटाला
करनाल जिले के फफड़ाना गांव में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री
जींद के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में भी किया पुरस्कार वितरण
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करनाल जिले के गांव फफड़ाना में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि वर्तमान सरकार ने देश और प्रदेश के अंदर युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं जिसको लेकर बड़े उद्योगों को सरकार ने हरियाणा में निवेश करने के लिए प्रेरित करने का काम किया है। युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में मारुति, बिरला ग्रुप जैसी कंपनियों ने हरियाणा प्रदेश में अपनी औद्योगिक इकाइयां लगाने का काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पदमा योजना के तहत निरंतर छोटे उद्योगों को बढावा देने का काम भी प्रदेश सरकार निरंतर कर रही है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे दूसरे देशों में जाने की बजाय अपने प्रदेश या देश में तरक्की के अवसर अपनायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जींद जिले में मेडिकल कालेज की प्रदेश में सबसे ऊंची 19 मंजिला बिल्डिंग बनाने का काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के हित का ध्यान देते हुए मुआवजा राशि को बढ़ाने का काम किया है। किसान वर्तमान में फसल जब मंडी में बेचकर आता है तो उसकी फसल के पैसे दो दिन के अंदर-अंदर ही उसके बैंक खाते में आ जाते हैं, जिस कारण ही आज किसान और कमेरे वर्ग की ताकत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि असंध क्षेत्र की 15 सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 25 करोड़ की राशि पिछले चार वर्षों में जारी की जा चुकी है। इसी कड़ी में असंध से कैथल मार्ग की सड़क के लिए केन्द्र सरकार से 83 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाने का काम हमने किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 600 से अधिक सेवायें नागरिकों को घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से दे रही है जिसके कारण ही आज पात्र लोगों की बुढ़ापा पेंशन, बीपीएल कार्ड, जमीन की फर्द इत्यादि अपने आप ही घर बैठे-बैठे ही मिल रही है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ावा देते हुए उनकी पंचायती राज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने का काम किया है। इसी कड़ी में जल्द ही महिलाओं को सरकार राशन डिपो में भी 33 प्रतिशत भागीदार बनाने जा रही है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही खेत खलिहान योजना के अंतर्गत खेतों के सभी रास्ते पक्के किए जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।