चंडीगढ़ : हरियाणा में एक साल में घटे 4.64 लाख विद्यार्थी

WhatsApp Channel Join Now

2022-23 में यू-डीआईएसई पोर्टल पर 55.41 लाख बच्चों का हुआ पंजीकरण

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पहली से 11वीं कक्षा तक पढ़ने वाले 4.64 लाख बच्चों को स्कूलों से ड्राप बॉक्स में भेजा

चंडीगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय स्कूलों में ड्राप आउट बच्चों का मर्ज बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा, अब शिक्षा विभाग ने ड्राप आउट बच्चों को दाखिला दिलाने का जिम्मा शिक्षकों को सौंपा है। शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने स्कूलों में बच्चों की बढ़ती ड्राप आउट संख्या को लेकर नाराजगी जताई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपने जिले के ड्राप आउट बच्चों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

राजकीय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले 55 लाख 41 हजार 592 बच्चों का डाटा यू-डीआईएसई पोर्टल पर पंजीकृत हुआ। मगर वर्ष 2023-24 में जब वार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चों का डाटा अपडेट किया गया तो प्रदेशभर के सभी स्कूलों में कक्षा पहली से 11वीं तक पढ़ने वाले 4.64 लाख बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया। यही नहीं यह वे बच्चे हैं, जिन्होंने शिक्षा की डगर को छोड़कर अन्य राह पकड़ ली। इन बच्चों ने अपने पुराने स्कूल को तो छोड़ा ही है, साथ ही किसी अन्य स्कूल में भी दाखिला नहीं लिया। लिहाजा पिछले दिनों शिक्षा विभाग के निदेशक ने बैठक में जिला शिक्षा अधिकारियों को सभी जिला, खंड और स्कूल स्तर पर ड्राप आउट बच्चों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए थे।

मंगलवार 2 अप्रैल को शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्राप आउट बच्चों की जिलावार सूची तैयार की जाए। कक्षा पहली से आठवीं तक का डीईईओ तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक कार्य डीईओ द्वारा 15 अप्रैल किया जाएगा।

ड्राप आउट बच्चों की सूची लेकर शिक्षक जाएंगे गली-गली

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी राजकीय स्कूल प्रवेश उत्सव के दौरान अपने-अपने जिले में ड्राप आउट बच्चों की सूची लेकर जांच करेंगे कि ये बच्चे किसी भी स्कूल में पढ़ रहे हैं तो उन बच्चों का उस स्कूल यू-डीआईएसई ड्रापआउट बॉक्स में अपने स्कूल में लेना सुनिश्चित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story