कैथल: मंगलवार को बरसात की संभावना, आठ किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

कैथल: मंगलवार को बरसात की संभावना, आठ किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: मंगलवार को बरसात की संभावना, आठ किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं


कैथल, 8 जनवरी (हि.स.)। कैथल में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बाद मंगलवार को ठंडी हवाएं और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल अगले पांच दिनों के भीतर कुछ इलाकों में ज्यादा ठंड और शीत लहर का असर देखा जा सकता है। वही 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते दो दिनों से कैथल व हरियाणा के कुछ हिस्सों का तापमान दिन के समय 5 से 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12 से 15 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। सोमवार को भी कैथल का तापमान लगभग आठ डिग्री सेल्सियस रहा। हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार प्रदेश में हल्की गति से उत्तर-पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है। जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। परंतु इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों अलसुबह धुंध रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 8 जनवरी रात्रि से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। जिससे 9 व 10 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बदलवाई, हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान 7 से 8 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं जारी रह सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story