हिसार : महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने किया महिला थाना का निरीक्षण
पीड़ित घबराएं नहीं, महिला आयोग पूरी तरह से पीड़ितों के साथ : सोनिया
हिसार, 15 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने हांसी में महिला थाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने का हाजिरी रजिस्टर चेक किया और यह भी जांचा कि थाने में कितना स्टाफ तैनात है, मौके पर कितनी महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर है व कितनी छुट्टी पर है। उन्होंने महिला थाना परिसर का निरीक्षण किया।
वाइस चेयरपर्सन अग्रवाल ने गुरुवार को अपने निरीक्षण के दौरान एसएचओ कार्यालय, रोजनामचा कार्यालय, आईओ रूम सहित हवालात की हालात भी जांची। निर्माणाधीन चल रहे विकास कार्य की भी जानकारी ली। साथ ही महिला उत्पीड़न से संबंधित सीएम विंडो के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने डीएसपी धीरज कुमार व महिला थाना एसएचओ सुनीता कुमारी से हांसी पुलिस जिला के दायरे में होने वाले महिला उत्पीड़न के मामलों के बारे में जानकारी ली। इस वर्ष में अब तक महिला थाने में कुल 121 शिकायत प्राप्त हुई हैं। इनमें से 17 शिकायत लंबित हैं, बाकी शिकायतों का निवारण कर दिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला थाने में कुल 67 एफआईआर दर्ज हुई हैं जिनमें से 15 एफआईआर पेंडिंग हैं, इनकी जांच चल रही हैं।
इन 15 एफआईआर में से दो एफआईआर ऐसी हैं जो हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। अग्रवाल ने कहा हांसी महिला थाना की टीम की वर्किंग अच्छी है। छोटी बच्चियों के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामलों पर उन्होंने कहा कि पीड़ितों को घबराने की जरूरत नहीं है। महिला आयोग पीड़ित पक्ष के पूरी तरह से साथ है। अगर पीड़ित पक्ष पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो वे महिला आयोग में आ सकते हैं। आयोग उनको इंसाफ दिलवाएगा। उन्होंने कहा कि बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार, पुलिस व महिला आयोग पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यौन उत्पीड़न के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पीड़ितों की काउंसिलिंग की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।