हिसार : नर्सिंग कॉलेज चेयरमैन भेजा जेल, प्रशासन ने कॉलेज में शुरू करवाई पढ़ाई

WhatsApp Channel Join Now

हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के साथ उत्पीड़न के मामले में कॉलेज के चेयरमैन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। प्रशासन की तरफ से गुरुवार को कॉलेज में छात्राओं की कक्षाएं लगाई गई। कॉलेज में पूर्ण रूप से शांति बनी हुई है। ऐहतियात के तौर पर कॉलेज के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन को उत्पीड़न और एससी एसटी एक्ट के तहत बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद ही छात्राओं ने धरने को समाप्त करने की घोषणा की थी। गुरुवार को कॉलेज के चेयरमैन जगदीश सिंह को हांसी की कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में चेयरमैन की पत्नी और बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। काफी दिनों बाद कॉलेज में छात्राओं की कक्षा लगाई गई। छात्राओं ने बताया कि उनकी मांगे पूरी कर दी गई इसके वो सभी उन लोगों की आभारी हैं जिन्होंने इस आंदोलन में उनका साथ दिया। अब कॉलेज में पूर्ण रूप से शांति हैं। एसडीएम विकास यादव ने बताया कि धरने के बाद सभी छात्राएं कालेज में हैं। पढ़ाई करने के लिए कक्षाओं में भी आई है। जो खामियां है उनको पूरा किया जा रहा है। छात्राएं यहां से माइग्रेशन करवाना चाहती हैं उनका मेरिट के आधार पर माइग्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।इस संबंध में डीएसपी देवेंद्र नैन ने बताया कि कॉलेज के चेयरमैन को जेल भेज दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में आरोपित है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story