हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने किया गुरुग्राम का दौरा

हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने किया गुरुग्राम का दौरा
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने किया गुरुग्राम का दौरा


-स्थानीय बस स्टैंड, लघु सचिवालय व सेक्टर-29 सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों तथा पर्यावरणविदों के साथ की बैठक

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी. राघवेंद्र राव ने बुधवार को गुरुग्राम में बस स्टैंड, लघु सचिवालय समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों व पर्यावरणविदों के साथ बैठक भी की।

स्थानीय बस स्टैंड का निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने परिवहन निगम के महाप्रबंधक अभिनव गोयल से कहा कि बस स्टैंड परिवहन विभाग की संपत्ति है। इसकी सफाई, रख-रखाव व कचरा निष्पादन की जिम्मेदारी भी परिवहन विभाग की ही है। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम के तहत बस स्टैंड बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आता है। नियम के तहत उन्हें स्वयं के स्तर पर अपने ही परिसर कचरे का निष्पादन करना होता है। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक एक सप्ताह में बस स्टैंड परिसर से मलबा व कूड़ा उठवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मलबे को बसई स्थित सीएंडडी प्लांट में भिजवाएं तथा कूड़े को नगर निगम के सैकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों पर भिजवाया जाए। उन्होंने कहा कि आदेशों की पालना नहीं करने की सूरत में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लघु सचिवालय के आसपास की सफाई व्यवस्था से उन्होंने संतुष्टि जाहिर की तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान की सराहना की। उन्होंने निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ से कहा कि वे आगे भी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखें। सेक्टर-29 का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीएंडडी वेस्ट डंपिंग पर लगाम लगाने की हिदायत दी।

सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, आरडब्ल्यूए तथा पर्यावरणविदों से गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा व एनवायरनमेंट फ्रेंडली शहर बनाने के लिए सुझाव लिए गए तथा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके सभी को साथ लेकर संयुक्त टीम के रूप में काम करने का आह्वान किया गया।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बैठक में बताया कि पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान निगम द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत कूड़े, मलबे व हॉर्टिकल्चर वेस्ट का उठान सुनिश्चित करने के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है, जिसमें नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा बसई में 300 टन प्रतिदिन निष्पादन क्षमता का सीएंडडी प्लांट चल रहा है, जिसकी क्षमता को बढ़ाकर 1000 टन प्रतिदिन करने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा हुआ है। बैठक में कई पर्यावरणविदों व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story